" C " एक मध्यम वर्गीय प्रोग्रामिंग भाषा है | जिसे " dennis ritchie " ने " AT & T bell lab " मे 1972 मे विकसित किया था |
सुरुवात मे इस भाषा का नाम “ Basic combined programming language “ (BCPL) था | जिसे “ B ” language कहा जाता था|
“ B “ भाषा cambridge university मे 1960 मे
विकसित हुयी थी | “ C ” भाषा “ B “ भाषा
का सुधारित (modified) रूप है |
जिसे
dennis ritchie ने bell lab मे 1972 मे modify
किया था |और तब से ये भाषा उसके नये “ C “ के नाम से पहचानी जाती है |
dennis ritchie unix operating system को
विकसित करणे पर काम कर रहे थे | तब unix को
विकसित करणे के लिये dennis ritchie को c भाषा कि जरुरत पडी ओर उन्होने c को devloped कर लिया | unix operating system
कि coding “ c “ भाषा मे लिखी गयी है |
“ C “
भाषा आसान(simple) और कार्यक्षम(efficient) है इसिलिये इसे जल्दी जगभर मे प्रसिद्धी
मिल गयी | इनदिनो C सभी operating system के साथ
आती है |
C एक ऐसी भाषा है जहा हम आसान सी coding के अंदर high level program का निर्माण कर सकते है |

No comments:
Post a Comment